
पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माता हीराबेन मोदी को लेकर मंच से की गई अभद्र टिप्पणी का मामला विवादाें में उलझता जा रहा है। इस मामले में पटना के गांधी मैदान में केस दर्ज हाेने के बाद अब इसे बिहार राज्य महिला आयाेग ने गंभीरता से लिया है।
बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। महिला आयोग ने दरभंगा के डीएम को पत्र लिखकर पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मामला दरभंगा का है, जहां राहुल गांधी की यात्रा के दौरान विपक्षी नेताओं ने स्वागत मंच से हीराबेन मोदी को लेकर असंवेदनशील टिप्पणियाँ कीं और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया।
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ अप्सरा ने कहा कि किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, चाहे वह किसी भी परिवार या पद से जुड़ी क्यों न हों। उन्होंने इस कृत्य को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया और कहा कि इस तरह के बयान समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश देते हैं।
आयोग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव काे चेतावनी भी दी है। आयाेग ने दाेनाें से रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि नेताओं की यह जिम्मेदारी है कि राजनीतिक मंचों को महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी का अखाड़ा न बनाया जाए। आयोग ने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस तरह की घटना दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र