
बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को ग्राम पुन्ना पूर्वा मजरा कटरी बिहुली में सोमवती पत्नी विजयपाल राजपूत उम्र करीब 41 वर्ष थाना बिलग्राम का अज्ञात कारणों से अपने गांव के दक्षिण बबुल के पेड़ में रस्सी से फांसी पर लटकता शव मिला। महिला द्वारा स्वयं फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की चर्चा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के शव देखकर परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।










