
सहारनपुर : थाना सदर बाजार क्षेत्र के पंजाबी बाग में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के परिवार ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। वहीं, ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को गलत बताया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।