संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप

सहारनपुर : थाना सदर बाजार क्षेत्र के पंजाबी बाग में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के परिवार ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। वहीं, ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को गलत बताया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई