लेखपाल से रिश्वत की राशि दिलाने को दर-दर भटक रही महिला, एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

[ पीड़ित महिला लीलावती देवी पति के साथ ]

  • पट्टा दिलाने के नाम पर वसूली किये जाने का प्रधान व लेखपाल पर लगा आरोप

रामकोला, कुशीनगर। विकास खंड रामकोला के समीपवर्ती ग्राम पंचायत पगार की भूमिहीन महिला मजदूर लीलावती देवी पत्नी बैजनाथ ने उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को पत्र लिख कर बताया है कि दो वर्ष पहले कृषि योग्य भूमि के पट्टे के लिए हल्का लेखपाल सुधीर गुप्ता ने फाइल एवं ऑफिस खर्च के 14000/ रुपए तथा अधिकारियों को देने के नाम पर ग्राम प्रधान तथा उनके साथी श्यामसुंदर तिवारी को 60000/ रुपए ब्याज पर कर्ज लेकर तथा गहना जेवर आदि बेच कर दिया था।

लेकिन आज तक न तो पट्टे की जमीन नहीं मिली और न ही मेरा रुपया ही मिला है। इधर जिनसे कर्ज  लिया था उनके द्वारा पैसा मांगने से मेरा परिवार मानसिक रूप से आजिज आ गया है। उल्लेखनीय ही कि आरोपित लेखपाल सुधीर गुप्ता का पिछले वर्ष रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। जिसपर प्रशासनिक कार्यवाही भी हुई थी। लेकिन लेखपाल अपने रसूख के बल पर अपना तैनाती वहीं करा लिया था। रिश्वत लेने के आरोप के पर लेखपाल सुधीर गुप्ता ने बताया कि महिला द्वारा पट्टा दिलाये जाने के लिए मेरे द्वारा कोई धन नहीं लिया गया है,आरोप निराधार है।

पगार के ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए कहा  मेरे ऊपर लग रहे है। पूरी तरह से निराधार है और गलत है। मै किसी से भी पैसा नहीं लेता हूँ। इस संबंध में एसडीएम कप्तानगंज विकास चंद्र ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन