युवक ने महिला पर किया चाकू से वार : मौके पर महिला की मौत…पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम । गत सोमवार को गुरु ग्राम के थाना बिलासपुर के अंतर्गत एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में सिविल हॉस्पिटल, रेवाड़ी से एक सूचना नीलम नामक महिला के गांव बिनौला, गुरुग्राम में चाकू से लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में अस्पताल लाने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया। मृतका के पति ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह अपनी पत्नी नीलम उम्र 24 वर्ष तथा बच्चों के साथ गांव बिनौला, गुरुग्राम में किराए के मकान में रहता है तथा बिनौला में ही एक कंपनी में नौकरी करता है। विनोद व सुधीर नामक व्यक्तियों से इसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। दिनांक 07.04.2025 को जब यह कंपनी से अपने कमरे पर आया तो वहां पर विनोद इसकी पत्नी से सुधीर से संबंधों को लेकर बहस कर रहा था तथा इसकी पत्नी उसको कमरे से बाहर जाने के लिए बोल रही थी। इसी दौरान विनोद ने वहीं पर रखे सब्जी काटने वाले चाकू से इसकी पत्नी के पेट में तथा हाथ पर वार किए, जिससे लगी चोटों के कारण इसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। प्राप्त शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
थाना बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी विनोद कुमार निवासी गांव कंधवचक जिला शाहजहांपुर (उत्तर-प्रदेश) को दिनांक 08.04.2025 को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद के मृतका के साथ अवैध संबंध थे तथा नीलम (मृतका) द्वारा नजरअंदाज करने पर दिनांक 07.04.2025 को आरोपी की नीलम (मृतका) से बहस हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर