लखनऊ में महिला ने खुद को मारी गोली : पति से हुआ था विवाद

लखनऊ : लखनऊ के बीकेटी इलाके में मंगलवार को 32 वर्षीय गुंजन सिंह नाम की महिला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और डायल 112 को दी गयी। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची वहीं परिजनों की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 01.30 बजे गुंजन सिंह की अपने पति अतुल सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद गुंजन ने अपने कमरे में रखी लाइंसेंसी पिस्टल से स्वंय को गोली मार ली , जिसके बाद उसे इलाज के लिए सेवा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गुंजन को मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन ट्रामा सेंटर में डाक्टर ने गुंजन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल थाना स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत