फतेहाबाद शहर में लोगों की करोड़ों की देनदारी छोडक़र फरार होने के आरोपों में घिरी महिला ने सोशल मीडिया पर आकर अपना पक्ष रखा और कहा कि वह मानसिक दबाव के कारण बाहर है। जल्द ही वह वापस फतेहाबाद लौटेंगी और जिन लोगों के रुपये देने हैं वह जरूर वापस लौटाएगी। साथ ही महिला ने उस पर आरोप लगाने वाले कुछ लोगों को फर्जी भी बताया है। वहीं दूसरी ओर डीएसपी द्वारा मामले की जांच एसएचओ को सौंपी गई है।
सोशल मीडिया पर जारी ब्यान में समीक्षा सचदेवा ने कहा कि लोगों ने उस पर जो करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाए हैं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं जल्द ही फतेहाबाद आ रही हूं। वापस आकर मैं इन लोगों से फेस टू फेस बात करूंगी। उसने कहा कि जो भी फेक लोग आकर आरोप लगा रहे हैं कि उसने 10 लाख लेने हैं, मैंने सात लाख लेने हैं, मैंने पांच लाख लेने हैं, जिसको मैंने जो लेना-देना है, सभी की लिस्ट उसके पास तैयार है।
समीक्षा सचदेवा ने कहा कि उसने लोगों का जितना देना है, उससे ज्यादा तो वह अपनी शॉप के अंदर रखकर आई है। उसने कहा कि अगर मुझे फ्रॉड करना होता या मुझे लोगों के साथ दगा करना होता तो मैं उस माल को बेचकर यहां आती। समीक्षा ने कहा कि उसे मैंटली स्ट्रेस है, उसे धमकियां मिल रही थी, जिस कारण वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। समीक्षा ने भावुक होते हुए अपनों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि उसका कोई बैक नहीं है और जब घर से जवाब मिल जाए तो वह उस घड़ी को संभालने के लिए दो दिन के लिए साइड पर होकर देखना चाहती हूं कि मैं अब क्या कर सकती हूं। समीक्षा ने साफ कहा कि यह फतेहाबाद आएगी और अपने सामान को सेल भी करेगी और दुकान पर भी बैठेगी। लोगों का कर्जा भी उतारूंगी। उसने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग कह रहे हैं हमारा इतना पैसा था, यह फेक लोग आगे आ रहे हैं।
समीक्षा ने आगे कहा कि लोगों ने उस पर इतना विश्वास किया और अब एक मिनट में मान लिया कि सबके सामने 8 लाख या 10 लाख बोलने से क्या सोशल मीडिया उन्हें पैसे दे देगा। समीक्षा ने कहा कि उसने सबका पैसा देना है और इसी स्थिति को संभालने के लिए वह कुछ दिनों के लिए बाहर आई है। समीक्षा ने कहा कि जो लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं कि गार्गी इंटरप्राइजिज वाली की 1 करोड़ की देनदानी है। समीक्षा ने कहा कि उसने हमेशा लोगों का भला किया है, उसका लोगों के साथ विश्वास नहीं था बल्कि ऐसा रिश्ता भी था, जिसमें कहा जाता था कि यह फेक नहीं हो सकती। उसने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग उसका साथ हैं, उसका अभी समय साथ नहीं दे रहा है। उसने बताया कि 150 से अधिक महिलाएं उसके साथ जुड़ी हुई थी, मैं उनका विश्वास नहीं तोडूंगी। समीक्षा ने कहा कि अगर उसने एक करोड़ रुपये इकट्ठा किया होता तो वह इंडिया में नहीं बैठती, मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं थी। इन पैसों से वह अपना बढिय़ा बिजनेस सैट कर सकती थी। समीक्षा ने कहा कि उस पर झूठे इल्जाम न लगाएं जाए। वह जल्द ही वापस आ रही हैं।
बता दें कि बीते दिन काफी संख्या में लोग बीघड़ रोड पर इक्कठे हुए थे और उन्होंने कमेटी चलाने वाली महिला पर आरोप लगाया था कि महिला रातों-रात उनके करोड़ों रुपए की देनदारी छोडक़र रफू चक्कर हो गई है। इस मामले में लोगों ने डीएसपी से मिलकर एसपी के नाम शिकायत सौंपी और महिला के अलावा उसके पति व जेठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।