सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, भाई गंभीर घायल

  • महिला अपने भाई के साथ बाइक से दवा लेने शहर गई थी 
  • घटना करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर हाईवे मार्ग पर हुई 

प्रयागराज । करछना थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के महेवा गांव निवासी विमलेश कुमार यादव पुत्र दल बहादुर यादव बाहर एक कंपनी में काम करते है।

गुरुवार को विमलेश यादव की पत्नी 25 वर्षीय रंजन यादव की तबीयत खराब हो गई थी। वह दवा लेने के लिए भाई धर्मेंद्र यादव निवासी रैपुरा को साथ लेकर शहर के एक अस्पताल में गए थे। जहां से दवा लेने के बाद शाम पांच बजे के करीब घर के लिए लौट रहे थे। उसी दरमियान रास्ते के मर्दापुर गांव के सामने पहुंचे थे। तभी सीमेंट लाद कर आ रहा पिकअप चालक अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

हादसे में रंजना यादव के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ाने से मौके पर मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र यादव दूर जा गिरा और उसे भी गंभीर चोटें आ गई। सूचना होने पर  स्थानी पुलिस मौके परपहुंची शव कब्जे मेले का पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें