
लखनऊ, राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला ने पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। और पानी में डूबने लगी नाव चला रहे गोताखोर ने तुरंत उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। युवती को पुलिस ने सिविल अस्पताल भेजा और परिजनों को खबर दी। बताते चलें कि राजाजीपुरम नियर तालकटोरा की रहने वाली युवती बुधवार दोपहर गोमती पुल पर पहुंची और स्कूटी खड़ी जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते दीवार पर चढ़कर पानी में छलांग लगा दी। गनीमत रही की पानी में नाव लेकर गोताखोर मौजूद था। जिसने तुंरत हाथ पकड़कर नाव में खींच लिया जिसे उसकी जान बन गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों के अनुसार महिला बीते कई दिनों मानसिक तौर पर परेशान थी।











