महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर बोले- मेडिकल साइंस में चमत्कार

MP News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अत्यंत दुर्लभ चिकित्सकीय घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। यह मामला क्वाड्रुपलेट्स (Quadruplets) का है, जिसे मेडिकल साइंस में बहुत ही कम देखने को मिलता है। यह घटना जिले के जुन्नारदेव विकासखंड के बरेलीपार गांव की है, जहां 28 वर्षीय महिला कुन्नू इवनाती ने रविवार को एक बेटे और तीन बेटियों को जन्म दिया।

रविवार को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे जुन्नारदेव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत और जटिलताओं को देखते हुए विशेष तैयारी के साथ प्रसव कराया। सफल प्रक्रिया के दौरान चारों नवजात बच्चों का जन्म हुआ। इस प्रक्रिया में नवजात शिशुओं का श्वसन, तापमान और पोषण से जुड़ी जटिलताओं का खतरा था, जिसे चिकित्सकों ने पूरी सतर्कता और कुशलता से संभाला।

प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीन बेटियों की स्थिति अच्छा है और वे खतरे से बाहर हैं, जबकि नवजात बेटे की हालत नाजुक बनी है। तुरंत ही उसे बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में नवजातों को एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, बेटियों का वजन और श्वसन सामान्य है, लेकिन बेटे को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ निरंतर निगरानी में रखा गया है। समय से रेफरल और उचित चिकित्सा सुविधा मिलने के कारण बच्चों की जान बचाने में सफलता मिली है।

महिला की हालत स्थिर है, लेकिन मल्टीपल डिलीवरी के बाद उसकी भी विशेष देखभाल जरूरी है। चिकित्सकों ने कहा है कि उसकी निगरानी लगातार की जा रही है।

परिवार और गांव में खुशी का माहौल है, लेकिन नवजात बेटे की नाजुक हालत को लेकर चिंता भी बनी हुई है। परिजनों ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा था, और वे चिकित्सकों पर पूरा भरोसा जता रहे हैं।

मेडिकल साइंस में यह एक दुर्लभ मामला

मेडिकल जर्नल्स के अनुसार, करीब 7 लाख प्रसव में से एक बार ऐसा मामला देखने को मिलता है। दो या तीन बच्चों के जन्म का तो अक्सर ही जिक्र होता है, लेकिन चार बच्चों का एक साथ जन्म बहुत ही रेर है। इसे क्वाड्रुपलेट्स कहा जाता है, जो गर्भावस्था से लेकर प्रसव और उसके बाद की देखभाल के लिहाज से बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है।

यह भी पढ़े : ड्रैगन ने भारत को दी नई टेंशन! चीन ने J-16 फाइटर जेट को राफेल से भिड़वाया, जानिए कौन है ज्यादा ताकतवर…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें