श्रावस्ती में पारिवारिक कलह में महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ : हालत नाजुक

मल्हीपुर,श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलागांव निवासी सलमा (35) पत्नी आयाज ने मंगलवार को पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही महिला के मायके पक्ष को खबर दी गई।

मायका सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में स्थित है, जहां से सलमा का भाई सलमान अली पुत्र मोहम्मद उमर और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में सलमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया।

वहीं घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, वहीं महिला के परिजन लगातार उसकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टरों के अनुसार हालत नाजुक बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर