
गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर प्यार मोहब्बत की कहानी बनाकर एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर उसे हनीट्रैप जैसे माया जाल में फंसाने वाली एक महिला को शालीमार गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर झूठा रेप का मुकदमा दर्ज कराने का कार्य किया था। और युवक को ब्लैकमेल कर उससे साढ़े तीन लाख रुपए भी ठग लिए थे।
हालांकि पुलिस में महिला को गिरफ्तार पर उससे 40 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है। हालांकि पुलिस ने पुलिस की शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया की सालीमार गार्डन पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर दष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने
की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से हनीट्रैप के जरिये ब्लैकमेल कर प्राप्त किये हुये 40,200/- रूपये व घटना में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
वादी शाहनवाज पुत्र हाजी इसरार निवासी 4/3 सैक्टर 2 राजेन्द्र नगर थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद की लिखित तहरीर के आधार पर एक शातिर महिला उजमा मलिक द्वारा वादी के भाई आकिब से इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की मांग की थी। जिसमें वादी व वादी के भाई आकिब से साढ़े तीन लाख रूपये लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिसके क्रम शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला उजमा मलिक पुत्री सैफुद्दीन निवासी 2795 निजामुद्दीन छोले वाली गली दिल्ली को खेतान स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के पास प्रेम गली शालीमार गार्डन से हनीट्रैप के जरिये ब्लैकमेल कर प्राप्त की हुये 40,200/- रूपये व घटना में एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिला से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि महिला ने वादी के भाई आकिब से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती की तथा उसे मिलने के बहाने अपने जाल में फंसाया। जिसके बाद वादी के भाई आकिब से इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की मांग की थी। जिसमें महिला ने शाहनवाज व उसके भाई आकिब से साढ़े तीन लाख रूपये ले लिये थे। जिसमें से 3,10,800/- रूपये महिला ने खर्च कर दिये। शेष बचे हुए 40,200/-रूपये महिला से बरामद हुए है।
अभियुक्ता आज शेष बचे हुए 6,50,000/- रूपये लेने आयी थी कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध थाना शालीमार गार्डन पर हनीट्रैप कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने से सम्बन्धित 01 अभियोग पंजीकृत है।
यह भी पढ़े : सदन में विपक्ष की हरकत पर अमित शाह बोले- ‘इसलिए ये वहां बेठे हैं और 20 साल तक वहीं बैठेंगे’