बहराइच में एक और भेड़िए का एनकाउंटर! एक साल की बच्ची को उठा ले गया था, वन विभाग ने किया शूट 

बहराइच। जिले के कैसरगंज इलाके में भेड़िए के जानलेवा हमले का मामला सामने आया है, जिसमें एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की सुबह लगभग चार बजे की है, जब बच्ची अपनी मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। अचानक एक भेड़िया वहां पहुंचा और बच्ची को जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत में भाग गया।

परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक भेड़िया वहां से भाग चुका था। 12 घंटे बाद वन विभाग की टीम, शूटरों की मदद से, गन्ने के खेत में जाकर भेड़िए को गोली मारकर ढेर कर दिया।

बच्ची का नाम आरवी था, जो रामकुमारी की पुत्री थी। वह अपने ससुराल नयापुरवा से अपने मायके जरूवा आई थी। बच्ची अपने मां के साथ सो रही थी, जब भेड़िए ने हमला किया।

यह हमला पहली बार नहीं है, बल्कि कैसरगंज रेंज में बीते नौ सितंबर से लगातार भेड़िए के हमले हो रहे हैं। अब तक, इस खतरे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग घायल हुए हैं। वन विभाग ने चार भेड़ियों को मार गिराने में सफलता पाई है, और 32 टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं।

बहराइच के डीएफओ रामसिंह यादव ने शनिवार भोर में भेड़िए के हमले की सूचना मिलते ही तुरंत टीम भेजी। उन्होंने कहा कि प्रयास जारी हैं और भेड़िए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : यूपी में ‘जब वी मेट’ की प्रीत ने खाया जहर..! प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से रायबरेली पहुंची… फिर मिला धोखा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें