बिना सहमति के न लगे तार और पोल: ए.के.शर्मा

  • ऊर्जा मंत्री ने जनसमस्या निस्तारण के दिए निर्देश

Lucknow : जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने राजधानी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

जनसुनवाई में उपस्थित शिकायतकर्ताओं की बात सुनने के बाद उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर विशेष रूप से निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों को कहा कि तार एवं पोल लगाने अथवा शिफ्टिंग से पूर्व आस-पास के जमीन मालिकों की सहमति लेना अनिवार्य है।

यदि पहले से सहमति ली जाए तो इस प्रकार की विवादित समस्याओं से बचा जा सकता है। जनता को अनावश्यक परेशान न होने दें तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। जनसुनवाई में विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों ने सीवर लाइन, सड़क निर्माण, विद्युत बिल सुधार पोल शिफ्टिंग एवं अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें