Winter Skin Care Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा और डैंड्रफ से पाएं छुटकारा, अपनाएं दादी-नानी के घरेलू नुस्खे

Winter Skin Care Tips : सर्दियों की ठंडी और शुष्क हवा त्वचा से नमी छीन लेती है, जिससे ड्राई स्किन और सिर में सफेद पपड़ी यानी डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। अक्सर लोग महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर पाते। दरअसल, सर्दियों में रूखी त्वचा और डैंड्रफ कोई बीमारी नहीं, बल्कि गलत देखभाल का नतीजा होता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा और बालों में नेचुरल चमक बनी रहे, तो दादी-नानी के आजमाए हुए घरेलू नुस्खे आज भी सबसे असरदार हैं। ये उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा और स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं।

नारियल तेल और कपूर


गुनगुने नारियल तेल में चुटकीभर कपूर मिलाकर स्कैल्प और त्वचा पर मालिश करें। यह रक्त संचार बढ़ाने के साथ-साथ फंगल डैंड्रफ को कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

एलोवेरा जेल


एलोवेरा सर्दियों में त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे और सिर की त्वचा पर लगाने से खुजली और सूजन कम होती है, साथ ही खोई हुई नमी वापस आती है।

सरसों का तेल


रात को गुनगुना सरसों का तेल शरीर, सिर और बालों पर लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है और रूखापन दूर होता है।

दही और नींबू का हेयर पैक


डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। हफ्ते में एक बार इस पैक के इस्तेमाल से रूसी कम होती है और बाल मुलायम बनते हैं।

शहद और दूध का फेस मास्क


शहद और कच्चे दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। केवल 15 मिनट में यह फेस पैक त्वचा को नरम, चमकदार और हाइड्रेटेड बना देता है।

इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में भी त्वचा और बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें