पंचकेदार की गद्दी स्थली ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ

ऊखीमठ। पंचकेदारों की गद्दी स्थली ओंकारेश्वर मंदिर में गुरुवार को शीतकालीन यात्रा का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीएमवीएन परिसर से ओंकारेश्वर मंदिर तक भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

मार्गभर श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर कलश यात्रा का स्वागत किया, जबकि पारंपरिक व सांस्कृतिक झलक ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर पहुंचने पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण तथा जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पूजा-अर्चना कर यात्रा की औपचारिक शुरुआत की।

विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान ओंकारेश्वर से प्रार्थना की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि शीतकालीन यात्रा के लिए सड़क, पेयजल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।

मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर पंचकेदार का गद्दी स्थल है और यहां दर्शन करने से केदारनाथ धाम के दर्शन का समकक्ष पुण्य प्राप्त होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें