जम्मू-कश्मीर में आज होगा कुछ बड़ा? सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘शांति रहें, कुछ बुरा नहीं होगा’

Jammu Kashmir Article 370 : सोमवार को अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के छह साल पूरे होने से ठीक एक दिन पहले, जम्मू-कश्मीर में एक और विभाजन की अफवाहें फैल गईं। इन अफवाहों में कहा जा रहा था कि 5 अगस्त 2025 को जम्मू को एक अलग राज्य का दर्जा दिया जाएगा, जबकि कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा।

उमर अब्दुल्ला बोले- शांत रहें कल कुछ नहीं होगा

इन अफवाहों को तब और बल मिला जब प्रशासन ने एहतियात के तौर पर श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी। स्थिति को शांत करने के लिए, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को खुद अपने एक्स हैंडल पर बयान जारी करना पड़ा। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि 5 अगस्त को ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “कल कुछ नहीं होगा – सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा।”

इन अफवाहों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में एक बेचैनी का माहौल बना दिया था, जिसे प्रशासन और राजनीतिक नेताओं को शांत करना पड़ा।

यह भी पढ़े : मठाधीश निजलिंगा स्वामी बना बैठा था मोहम्मद निसार, राज खुला तो पद से दिया इस्तीफा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल