
कोटा : जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। कोटा दौरे पर आए विधायक ने कांग्रेस नेताओं और पूर्व शिक्षा मंत्रियों को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें “मदरसा-शिक्षित” बताया और पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप भी लगाया।
“क्या मदरसे से पढ़े लोग भारत का इतिहास बताएंगे?”
महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक आचार्य ने कहा:
“कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्रियों और मदरसे से पढ़े हुए लोग क्या भारत का इतिहास लिखेंगे और प्रचार करेंगे? हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा और संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं। नई पीढ़ी को वास्तविक इतिहास बताना आवश्यक है।”
उन्होंने अकबर, बाबर और हुमायूं को “लुटेरे” करार देते हुए कहा कि इन्हें देश की संपत्ति और संस्कृति को लूटने और महिलाओं पर अत्याचार करने के लिए याद किया जाना चाहिए।
कांग्रेस पर पाकिस्तान से संबंधों का आरोप
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री साले मोहम्मद के सचिव के पाकिस्तान से कथित संबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“कांग्रेस के नेता और उनके सचिव पाकिस्तान के जासूस हैं। धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है। कांग्रेस शुरू से आतंकवाद के समर्थन में रही है – वह आतंकियों को वकील दिलवाती रही, राम मंदिर का विरोध करती रही।”
उन्होंने मांग की कि पूरी कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर जांच होनी चाहिए।
शौर्य रैली में दिखी शक्ति प्रदर्शन
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कोटा में एक शौर्य वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसे पूर्व महाराव इज्यराज सिंह ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विधायक बालमुकुंद आचार्य एक खुली जीप में सवार होकर शामिल हुए। रैली के दौरान सैकड़ों समर्थक दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर मौजूद थे।
ये भी पढ़े – NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा : जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्रों से CBI की पूछताछ, डमी कैंडिडेट्स की जांच तेज
रैली मानव विकास भवन से शुरू होकर सूरजपोल, कैथूनीपोल, टिपटा होते हुए कुन्हाड़ी सर्किल तक पहुंची, जहाँ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आचार्य ने मुख्य वक्ता के रूप में जनसभा को संबोधित किया।