

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है. एनडीए को 202 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है, यानी जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. लेकिन जैसे ही आंकड़े स्थिर हुए, सबसे बड़ा सवाल उभरकर सामने आ गया कि क्या नई सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से नीतीश कुमार ही बैठेंगे?
क्योंकि नतीजों के बाद जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उनसे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. एनडीए जीत चुका है, लेकिन सत्ता का नेतृत्व किसके हाथ में होगा इस पर चर्चाएं तेज हैं. भाजपा हाईकमान पहले ही कई बार संकेत दे चुका है कि “नीतीश ही सीएम होंगे”, लेकिन कुछ बयानों ने इस संभावना पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में पिछले 30 दिनों के कुछ बड़े बयानों को पढ़कर ही दूध का दूध और पानी का पानी समझा जा सकता है.
बिहार के प्रचंड जनादेश को हृदय से आभार!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 14, 2025
यह जीत जनता के अटूट विश्वास और सुशासन की विजय है। मोदी जी का ‘बिहार-स्टाइल’ सेलिब्रेशन जनता के भरोसे की गूंज है, जो एक बार फिर NDA के साथ खड़ी है।#NDA_कहे_आभार_बिहार pic.twitter.com/xoaw2hSErQ
विनोद तावड़े का बयान – चिंगारी यहीं से उठी
नतीजों के बाद जब भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से पूछा गया कि सीएम कौन होगा, तो उनका जवाब एकदम राजनीतिक अंदाज़ में आया, “समय आने पर सब पता चल जाएगा.” यह बयान जितना छोटा था, उतना ही भारी. इसका मतलब यह भी निकाला गया कि भाजपा नेतृत्व पर फिर से विमर्श चाहती है. यह बयान उन सभी बयानों के बीच आया जिनमें पहले नीतीश के नेतृत्व को मंजूर बताया गया था, इसलिए हलचल बढ़ना स्वाभाविक था.
तावड़े ने आगे कहा, “हमने चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा है, लेकिन फैसला चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लिया जाएगा.” यहां उन्होंने विशेष तौर पर एनडीए की पांच पार्टियों का नाम लिया, भाजपा, जेडीयू, हम (जीतन राम मांझी), आरएलएसपी/रालोसपा (उपेंद्र कुशवाहा) और एलजेपी(रामविलास) चिराग पासवान. इस बयान से यह संकेत मिला कि भाजपा अब पहले की तरह स्वतः ‘नीतीश ही सीएम’ कहने से बच रही है. यानी नीतीश की कुर्सी पर पहली बार गंभीर सवाल उठे.
#WATCH Patna: Bihar BJP in-charge Vinod Tawde says, "Today, the people of Bihar have blessed the NDA… This historic victory of the NDA in Bihar is due to Prime Minister Modi's insistence that the development of GYAN—Garib, Yuva, Anndata, Nari—for their development, you… pic.twitter.com/625R6QnWMz
— ANI (@ANI) November 14, 2025
दोनों मिलकर बिहार को आगे ले जाएंगे
30 अक्टूबर को छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “बिहार के नौजवानों, मैं गारंटी देता हूं. आपका सपना मेरा संकल्प है… नरेंद्र और नीतीश दोनों मिलकर बिहार को आगे ले जाएंगे.” यह कथन गठबंधन में स्थिर नेतृत्व के वादे जैसा था. मोदी ने यहां ‘डबल इंजन’ की बात नहीं, बल्कि ‘डबल लीडरशिप’ की बात की थी जो इशारा बहुत साफ था.
मोदी ने कई रैलियों में कहा, “बिहार की यात्रा सुशासन से समृद्धि की है.” और ‘सुशासन’ शब्द लंबे समय से नीतीश कुमार की राजनीतिक पहचान रहा है. यह संकेत देता है कि भाजपा नेतृत्व लगातार नीतीश के कार्यकाल को अपनी उपलब्धियों में जोड़कर पेश कर रहा था.
#WATCH छपरा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं-'आपका सपना ही मेरा संकल्प है'। नरेंद्र और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-NDA के इस सभी… pic.twitter.com/vFCKulhlBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
नीतीश को बताया था नेतृत्व का स्तंभ
8 नवंबर पूर्णिया के बनमनखी में अमित शाह ने रैली में कहा था, “इस चुनाव में दो खेमे हैं- एक तरफ बिखरा हुआ ठगबंधन, दूसरी तरफ पांच पांडवों जैसा एनडीए… नीतीश और मोदी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा.” यहां वह स्पष्ट रूप से नीतीश को नेतृत्व का स्तंभ बता चुके थे.शाह का यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की आधिकारिक लाइन थी.
मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी होगी हिट
4 नवंबर को बीजेपी बिहार के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया कि 14 नवंबर की तारीख है फिट, मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी होगी हिट! इससे पता चल रहा था कि इस बार एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है.
14 नवंबर की तारीख है फिट,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 4, 2025
मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी होगी हिट!#14thNovNDAsarkar pic.twitter.com/Xsu0yFVLOr
कोई दो राय नहीं: अमित शाह
एक टीवी इंटरव्यू में अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा था, हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है.”
हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 1, 2025
– माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah#AmitShahOnNDTV pic.twitter.com/GySIKAH5QQ
चिराग ने भी किया था क्लियर
28 अक्टूबर को पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कहा, “…एक ही बात की घोषणा कितनी बार की जाती है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ रहे हैं. एक सामान्य प्रक्रिया का जिक्र गृहमंत्री के द्वारा किया गया कि विधायक आएंगे और विधायक ही चुनेंगे, यही होता है…”
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कहा, “…एक ही बात की घोषणा कितनी बार की जाती है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ रहे हैं। एक सामान्य प्रक्रिया का ज्रिक गृह मंत्री के द्वारा किया गया कि विधायक… pic.twitter.com/KpGOAaO76L
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 28, 2025
पीएम-सीएम की कुर्सी खाली नहीं
30 अक्टूबर को अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक मोदी जी और नीतीश जी हैं पीएम-सीएम की कुर्सी खाली नहीं है!
जब तक मोदी जी और नीतीश जी हैं पीएम-सीएम की कुर्सी खाली नहीं है!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 30, 2025
– माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah #ModiNitishForBihar pic.twitter.com/cjcjXwTlq1
नीतीश ही आगे
8 नवंबर को जेपी नड्डा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चाहे किसकी सीट ज्यादा आए, लेकिन सरकार उन्हीं के नेतृत्व में बनेगी.” यह बयान चुनाव के सबसे मजबूत आश्वासनों में से था. यानी भाजपा शीर्ष स्तर पर नीतीश को ही आगे रखने की बात कर चुकी थी.
बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में सीट भले ही किसी भी दल की सबसे ज़्यादा आए लेकिन उनके नेतृत्व में ही हमारी सरकार बनेगी। pic.twitter.com/aNhyBH0IiG
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 8, 2025
नीतीश के नेतृत्व को विकास से जोड़ा
7 नवंबर को गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में नड्डा ने कहा, “मोदी जी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लालटेन युग से LED युग में आया है.” उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे, दो एम्स जैसी उपलब्धियां गिनाते हुए यह भी संकेत दिया कि नेतृत्व की निरंतरता ही विकास की शर्त है. यानी भाजपा के मंच से कई बार नीतीश के नेतृत्व को ‘मान्यता’ दी गई थी.
आज बिहार के पूर्वी चंपारण की गोविन्दगंज विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रतिबिंब है कि बिहार की जनता ने प्रचण्ड बहुमत से NDA को विजयी बनाने का मन बना लिया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के… pic.twitter.com/j62rzaIGbH
प्रदेश अध्यक्ष ने किया था क्लियर
17 अक्टूबर को पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था, “महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना चरित्र दिखा दिया…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है…” यह बयान भाजपा के राज्य नेतृत्व की तरफ से था और इसमें भी नीतीश को ही नेतृत्व दिया गया था.
पटना, बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना परिचय दे दिया और जनता और मतदाताओं को दिखा दिया कि महागठबंधन का संस्कार और स्वभाव क्या है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के… pic.twitter.com/eiG7GfJIih
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 17, 2025
हाईकमान पहले ही कह चुका है
दिल्ली में रणनीतिक बैठकों के दौरान भाजपा नेताओं ने साफ कहा था, “अगर बहुमत आया तो सीएम नीतीश ही होंगे.” यह स्थिति नतीजों से पहले तक बिल्कुल साफ थी. लेकिन नतीजे आ जाने के बाद तावड़े का बयान इस आधिकारिक लाइन से अलग दिखा—और यहीं से राजनीतिक विमर्श का मोड़ शुरू हुआ.















