
बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंदू विरोधी घटनाओं के बाद तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस पूरे मामले ने अब क्रिकेट प्रशासन को भी सक्रिय कर दिया है और इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने KKR प्रबंधन से मुस्तफिजुर रहमान के विकल्प पर विचार करने को कहा है। ANI की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड ने फ्रेंचाइजी से बातचीत कर संकेत दिया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल ऑक्शन में KKR द्वारा मुस्तफिजुर को खरीदे जाने के बाद से ही देश में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे।
इस विवाद में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य संगीत सोम ने मुस्तफिजुर रहमान को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर KKR और उसके प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी देखी गई है। टीम के मालिक शाहरुख खान को भी कई लोगों ने निशाने पर लिया और खिलाड़ी की खरीद पर सवाल उठाए।
KKR प्रबंधन के लिए यह स्थिति असहज मानी जा रही है। एक तरफ टीम आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर इस विवाद के कारण फ्रेंचाइजी को लगातार सफाई देनी पड़ रही है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि KKR मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्या अंतिम फैसला लेती है और क्या टीम वास्तव में किसी नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करती है।
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को लेकर राजनीतिक या सामाजिक विवाद सामने आया हो। पहले भी ऐसे मामले देखे गए हैं, जहां खेल और राजनीति के टकराव पर बहस छिड़ी है। इस बार भी सामाजिक घटनाओं को खेल से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे लीग की निष्पक्षता और खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसी बीच बांग्लादेश से एक बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई है। दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर ईशनिंदा के झूठे आरोप में हत्या कर दी गई। आरोप है कि भीड़ ने उन्हें मारकर पेड़ से लटका दिया और हजारों लोगों के सामने जला दिया। इस घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता और आक्रोश देखने को मिल रहा है।















