
IPL 2025 में अपना पहला मैच खेलने से पहले, महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है, जिसमें धोनी इस सीजन में पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। धोनी की उम्र अब 43 वर्ष हो गई है, और हर सीजन के बाद उनकी रिटायरमेंट को लेकर अफवाहें उठती रहती हैं। लेकिन अब धोनी ने आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर अहम बातें कहीं हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले, जियो हॉटस्टार के एक शो पर बातचीत करते हुए धोनी ने कहा, “मैं जितना चाहूं उतने सालों तक सीएसके के लिए खेल सकता हूं। यह मेरी फ्रेंचाइजी है, और अगर मुझे व्हीलचेयर पर भी बैठना पड़े, तो भी मुझे खींचकर ले आएंगे।”
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी इस बार भी टीम के लिए कई अहम पारियां खेलेंगे। कई नए खिलाड़ी टीम में आए हैं, और धोनी की तरह गेंद को हिट करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। इसलिए धोनी का टीम में होना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
ऋतुराज ने यह भी कहा, “मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी आउट ऑफ फॉर्म हुए हैं या उनकी फिटनेस में कमी आई है। अगर आप सचिन तेंदुलकर को देखें, तो वे 50 साल की उम्र में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि धोनी अभी काफी लंबे समय तक खेलेंगे।”
पिछले साल, धोनी ने सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। इसके बाद, धोनी ने बिना किसी दबाव के 7 और 8 नंबर पर बैटिंग की और 220 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 161 रन बनाए।