जाम के झाम से मिलेगी निज़ात : अब जल्द ही फर्राटा भरेंगे वाहन, फोरलेन की प्रक्रिया तेज

  • पाँच बाईपास बनाने का निर्णय भी लिया गया है

जरवल/बहराइच l जरवल-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द ही फोर लेन की सौगात मिलने वाली है जिसके लिए वाहनों को जाम के झाम से वाहनों का समय भी बर्बाद नही होगा एसी उम्मीद भी पाई जा रही है और जाम के झाम से निज़ात तो मिलेगी ही पाँच वाई पास बनान की रूप रेखा पर भी जोर दिया जा रहा है।यही नही पाँच कस्बों में बाईपास बनाने का फैसला एनएचआइ ने लिया है। जिसका डीपीआर पूरा होने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बहराइच से होकर गुजरने वाले हाईवे को लगभग दस वर्ष पूर्व बनाया गया था।जिससे टू लेन किए जाने व वाहनों का बढ़ता ग्राफ देखकर केन्द्र सरकार ने इसे फोरलेन किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिस पर करोड़ो रुपये की लागत से राजमार्ग को फोरलेन किए जाने के लिए मार्ग रेखीकरण की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है।

जिसकी लगभग पूरा होने की उम्मीद भी जाग गईं है।यही नहीं इस राजमार्ग के तहत जिले में पड़ने वाले पांच प्रमुख कस्बो को भी चिह्नित किया गया है।जिसमे जरवल, कैसरगंज, कुंडासर, फखरपुर और बाबागंज इलाके हैं।और इन कस्बों में बाईपास बनाने का निर्णय भी लिया गया है जिसका विभगीय खाका भी तैयार किया जा रहा है।

जिसका तीन फेज में टेंडर भी हो सकता हैं।यही नही बाईपास बनने से कस्बेवासियों को आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा।विभगीय सूत्रों की माने तो डीपीआर को केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से हरी झंडी मिल गई है।जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इससे नवंबर माह तक काम शुरू होने के लिए उम्मीद भी जागी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें