क्या बिहार में होगा महाराष्ट्र जैसा खेला? नीतीश के साथ न हो जाए एकनाथ शिंदे वाला हाल!

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है। एनडीए और महागठबंधन मेें भी अब सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के लिए टेंशन अभी भी बनी हुई हुई। जिसकी वजह है कि भाजपा का दावा। दरअसल, बिहार चुनाव प्रचार-प्रसार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक भाषण में कहा है कि इस बार बिहार चुनाव में भाजपा 200 सीटें जीतेगी। ऐसे में जदयू के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि बिहार में कुल 243 सीटों पर मतदान होना है, अगर भाजपा 200 सीटें जीत जाती है तो बहुमत का आंकड़ा भाजपा अकेले ही पार कर लेगी तो नीतीश कुमार की हालत महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे वाली न हो जाए, ये चिंता जदयू के नेताओं को सता रही है।

बिहार में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के साथ एकनाथ शिंदे जैसी स्थिति ना बने, इस सवाल पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने स्पष्ट किया है कि हर राज्य की राजनीति और परिस्थिति अलग होती है। उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा, “मैं नहीं जानता कि दूसरे राज्यों में क्या हुआ था। हर राज्य की राजनीति और परिस्थिति अलग होती है। इसलिए मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है, और चुनाव जीतने के बाद वही मुख्यमंत्री होंगे।”

संजय झा ने यह भी कहा कि एनडीए का मुख्य स्तंभ नीतीश कुमार ही हैं और उनसे ही सरकार का नेतृत्व सुनिश्चित है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात अलग परिस्थिति थी, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि बिहार में नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे।

वहीं, तेजस्वी यादव के नाम के ऐलान को लेकर उन्होंने कहा कि यह ब्लैकमेलिंग के कारण हुआ, क्योंकि पहले उनका नाम ही नहीं था। तेजस्वी का नाम प्रचार के लिए तय किया गया था, और इससे विपक्ष को फायदा होगा, क्योंकि जनता को राघव राज के जंगलराज की याद दिलाई जाएगी।

सीटों के बंटवारे और सीनियर पार्टनर के सवाल पर संजय झा ने कहा कि हर पार्टी अपनी सीटें बढ़ाना चाहती है, लेकिन अंत में सभी दलों को सहमति बनानी पड़ती है। सीटों का बंटवारा पिछले चुनाव के प्रदर्शन और ताकत के आधार पर ही किया जाता है, और सभी को सम्मानजनक सीटें दी गई हैं।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड बनी हत्यारिन! अश्लील फोटो डिलीट नहीं किया तो एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, फिर फ्लैट में लगा दी आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें