क्या ईरान पर हमला करेगा अमेरिका? ट्रंप ने खामनेई को लिखा पत्र, कहा- मान जाओ, नहीं तो…

US Warning To Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई को पत्र लिखकर परमाणु समझौते पर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने खामेनेई को लिखा है, ”उम्मीद है आप बातचीत करेंगे, क्योंकि यह ईरान के लिए बहुत बेहतर होगा.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम जारी रखा तो बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं.

हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस पत्र के विवरण की पुष्टि नहीं की है. इस बीच, रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने ईरानी राजदूत काज़ेम जलाली के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की है. 

‘ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने चाहिए’

बता दें कि ट्रंप ने पहले भी कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने चाहिए. उन्होंने सीधे बातचीत का समर्थन किया है. हालांकि, 2018 में अमेरिका के परमाणु समझौते से हटने और प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं.

ईरान के शीर्ष कमांडर ने ट्रंप पर मिसाइल से हमला करने की दी धमकी

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब ईरान के शीर्ष कमांडर आमिर अली हाजीजादेह ने कहा है कि उन्होंने क्रूज मिसाइल तकनीक विकसित कर ली है. वे डोनाल्ड ट्रंप पर मिसाइल से हमला करके बदला लेंगे. 

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने ट्रंप को किया आगाह

इसके अलावा, अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने ट्रंप को ईरान से आने वाली हत्या की धमकियों के बारे में आगाह किया है, जिसमें कहा गया है कि ट्रंप की जान को खतरा है. इन घटनाओं के बीच, ट्रंप का खामेनेई को पत्र भेजना और बातचीत का प्रस्ताव देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और संभावित समझौते की दिशा में कदम बढ़ाने की संभावना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई