खेतों में छिपा जंगली जानवर, खौफ में जी रहेें किसान

भास्कर ब्यूरो

सीतापुर जिले में मछरेहटा से निकली सरायन नदी के किनारे खेतों की सिंचाई करते समय ग्रामीणों ने बाघ देखने का दावा किया है। पगचिह्न बाघ की तरह होने की सूचना पर डीएफओ समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पगचिह्न किसके हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

गढ़ी से लालपुर घाट को जाने वाले मार्ग पर रात करीब 12 बजे खेत की सिंचाई कर रहे ग्रामीण सुमित, रामासरे, रामवीर, अनिल आदि ने बाघ को जाते हुए देखा तो अवाक रह गए। यह लोग भागकर गांव पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ नवीन खंडेलवाल, वन रेंजर मिश्रिख सिकंदर सिंह, वन दारोगा यादव, मछरेहटा में जांच के लिए पहुंचे वन विभाग के अधिकारी विजय, नीरज, विजेंद्र आदि पहुंचे।

अधिकारियों ने जंगल में कांबिंग कर पगचिह्न की जांच की। ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है। समूह में ही बाहर निकलें। वन रेंजर सिकंदर सिंह ने बताया कि बाघ जैसा पगचिह्न मिला है। लोगों को सतर्क कर दिया गया है। एक माह पूर्व मधवापुर में देखने की बात सामने आई थी। हरिहरपुर की तरफ जाने के पगचिह्न मिले हैं। वन कर्मियों की टीम तैनात की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल