
मुरादाबाद। जिला पुलिस के साथ-साथ मैनाठेर इलाके में उस समय सनसनीखेज मामला सामने आया, जब गांव मसेबी रसूलपुर के जंगल के पास हाफिज जी जर्रार के खाली पड़े खेत में, खेत से लौट रहे किसानों ने जमीन पर मानव शरीर के कुछ अंश देखे।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मैनाठेर तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी सीओ के साथ एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश को दी। 24 दिसंबर के दिन, एसपी ग्रामीण के आदेश पर फील्ड यूनिट के साथ-साथ सभी जांच एजेंसियों को मौके पर बुलाते हुए, सभी साक्ष्य एकत्र किए गए।
इसके बाद, लोगों की जमा हुई भीड़ से कंकाल के ऊपर मिले कपड़ों के आधार पर मृतक महिला की शव की शिनाख्त किए जाने की अपील की गई, लेकिन उस समय कपड़ों के आधार पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। एसपी ग्रामीण ने अपने मुखविरों का जाल बिछाया और उन्हें यह पता लगाने को कहा कि, “यह देखो, किस घर की महिला कितने दिनों से लापता है।”
इधर, एसपी ग्रामीण के आदेश पर, जहां पुलिस टीमें और मुखविर मृतक महिला की पहचान के प्रयास में जुटे हुए थे, वहीं मैनाठेर पुलिस उस समय हैरान रह गई जब तीन दिन बाद, मैनाठेर के गांव असालतनगर वघा निवासी महबूब का पुत्र महफूज थाना मैनाठेर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी 40 साल की बीवी फिरोज जहां, पिछले कई दिनों से लापता है।
महफूज से लापता महिला की जानकारी मिलते ही, पुलिस के सामने महिला की हत्या से जुड़ा एक अहम सुराग मिल चुका था। पुलिस ने महफूज को कंकाल से मिले कपड़े दिखाते हुए उसकी पहचान कराई, जिस पर महफूज ने बताया कि, “जिस दिन उसकी बीवी लापता हुई, उसने यही कपड़े पहने हुए थे।” लोहा काटने का काम करने वाले महफूज ने पुलिस को बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और तीसरे नंबर का एक बेटा भी शामिल है।
महफूज ने बताया कि उसकी बीवी अक्सर उससे शिकायत किया करती थीं कि, गांव के ही रहने वाले नूरे मुजस्सिम, जिला रामपुर के सेफनी गांव वेरुआ निवासी, टैक्सी ड्राइवर नदीम के साथ आते-जाते उसे गलत निगाहें से देखते हैं और मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करते रहते हैं। महफूज ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि, “मुझे पूरा यकीन है कि, उसकी हत्या करने के बाद इन दोनों टैक्सी चालकों ने शव को दूसरे गांव में ले जाकर जंगल में दबा दिया।”
महफूज की तहरीर के आधार पर, पुलिस ने दोनों कार चालकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, “दोनों हत्यारोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। फिलहाल, दोनों ही फरार बताए जाते हैं। मैनाठेर पुलिस का दावा है कि, जल्द ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
उधर, जब पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली, तो पता चला कि, 9 सितंबर को, जिस दिन महिला फिरोज जहां घर से लापता हुई थी, उसी दिन जिला रामपुर सेफनी निवासी टैक्सी ड्राइवर नदीम ने महिला को छह बार कॉल की थी। अभी, मुजस्सिम की कॉल डिटेल पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
प्रधान अदनान और मृतका के पति महफूज ने, जांच में पुलिस की परेशानियों को दूर करते हुए बताया, “दोनों टैक्सी ड्राइवर फिरोज जहां के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके थे, और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो चुका है।” फिलहाल, नदीम ही पुलिस के रडार पर चढ़ चुका है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत












