महिला मित्र के चक्कर में पत्नी को घर से निकाला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। महिला मित्र के चक्कर में पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने लिसाड़ीगेट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के शौकिन गार्डन निवासी निशा पत्नी सलमान ने बताया, उसका पति सानिया नाम की एक महिला के साथ रहता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। कई माह से उसका पति उसे खर्च के रुपये भी नहीं देता। उसके चार बच्चे है। निशा ने आरोप लगाया, शनिवार को उसके पति अपनी महिला मित्र सानिया के साथ घर आया और उसकी पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान सानिया का भाई आदिल, उसकी मां रूखशाना भी साथ थे। थाने में तहरीर देकर महिला ने बताया, उसका पति उसे छोड़ने की धमकी दे रहा है। वह सानिया को रखना चाहता है। महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे