विकेटकीपर ने बल्लेबाज को उल्लू बनाकर किया क्लीन बोल्ड, लोगों ने कहा मजा आ गया देखें वायरल Video

नई दिल्ली: 

सोशल मीडिया पर क्रिकेट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज को बेवकूफ बनाकर आउट कर देता है. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को गिरीश परूनदेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इतना ही उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकारों को भी टैग किया है. क्रिकेट को वैसे भी भारत में खूब पसंद किया जाता है और इस वीडियो को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

https://twitter.com/G_Parundekar/status/1234867584303910912

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज गेंद को मिस कर देता है और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है. मौका देख विकेटकीपर पीछे देख गेंद को फिल्डर से मांगने का इशारा करता है. यह देख बल्लेबाज रन लेने भाग जाता है और विकेटकीपर उसे स्टंप आउट कर देता है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो पर हालांकि अभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएक्शन नहीं आया है. बॉलीवुड के शहंशाग क्रिकेट को खूब पसंद करते हैं और ऐसे वीडियो पर खूब रिएक्शन भी देते हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बी की इस लिस्ट में शामिल है ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘गुलाबो-सिताबो’. फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, ‘ब्रह्मास्त्र’ में बिगबी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं गुलाबो-सिताबो में बिग बी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बिगबी कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें