
Delhi : दिल्ली के तुर्कमान गेट पर सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का कनेक्शन सामने आया है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। एमसीडी के बुलडोजर एक्शन के समय पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजों से मिले थे सपा सांसद
दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन के दौरान हुए बवाल में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का कनेक्शन सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि बवाल करवाने में उनका हाथ है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
एमसीडी ने सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया तो कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मामला भी दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

सपा सांसद ने एक घंटे रुक कर की थी मीटिंग
संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा का कहना है कि कुछ लोगों के बुलाने पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मंगलवार देर रात करीब 11.15 बजे डेमोलेशन वाले जगह के आसपास आए थे। वहां उन्होंने एक घंटे तक रुककर स्थानीय लोगों से मीटिंग की थी, उसके बाद सवा 12 बजे के करीब दिल्ली से वापस यूपी चले भी गए थे। उसके कुछ घंटे बाद बुलडोजर की कारवाई शुरू हुई।
अभी तक पुलिस को यह जानकारी नहीं मिली है कि वह लोगों को भड़काने और दंगा कराने के मकसद से दिल्ली आए हुए थे। उन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया था। अगर इस तरह की बात सामने आती है तो उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर भड़काने का रोल सामने आया तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : UP Draft Voter List : यूपी की नई वोटर लिस्ट आ गई है… यहां से डाउनलोड करें PDF और चेक करें अपना नाम















