
गुवाहाटी । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल का 18 सत्र अब तक अच्छा नहीं रहा है और उसे शुरु के तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स से हार मिली है। इसके साथ ही अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के निचले क्रम पर उतरने को लेकर भी सवाल उठे हैं। धोनी पिछले दोनो मैचों में नौवें और सातवें नंबर पर उतरे थे।
वहीं प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि धोनी ऊपरी क्रम में उतरते हुए लंबी पारी खेले। इसका कारण है कि धोनी विश्व के सबसे अच्छे फिनिशर माने जाते हैं। वह निचले क्रम पर आकर आक्राम बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं पर आजकल वह काफी नीचे उतर रहे हैं। धोनी रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 11 गेंदों में 16 रन ही बना पाये। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। धोनी के बल्लेबाजी ऑर्डर में इतना नीचे उतरने से सीएसके उनका लाभ नहीं उठा पायी। इससे पहले उसे आरसीबी के हाथों चेन्नई में अपने घरेलू मैदान में भी हार मिली थी। वहीं धोनी जब सीएसके के कप्तान हुआ करते थे, तो टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए उतरते थे पर बढ़ती उम्र और घुटनों की सर्जरी के बाद वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते।
2023 से लेकर अब तक धोनी के आंकड़ों पर ध्यान दें तो वह बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आ रहे हैं कि टीम को नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटरों का तो ये तक मानना है कि अगर वह ऊपरी क्रम पर उतर नहीं सकते तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिये।