मुकेश खन्ना ने क्यों कहा- ‘छिछोरों से भरी हुई थी ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट..’

Mukesh Khanna Statement : अक्सर अपने बेबाक बयान देेने वाले महाभारत के भीष्म पितामह अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक बार फिर ऐसा कुछ कहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा (रवि चोपड़ा) की प्रसिद्ध टीवी सीरीज ‘महाभारत’ की पूरी स्टारकास्ट को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी की है। खन्ना ने कहा है कि ‘महाभारत’ की पूरी टीम “छिछोरों से भरी हुई थी।”

रवि चोपड़ा के ‘अफेयर्स’ वाले बयान पर विरोध

एक गुजराती चैनल से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ के निर्देशक रवि चोपड़ा को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रवि चोपड़ा का मानना था कि “जिस आदमी के सबसे ज़्यादा अफेयर्स होते हैं, वही असली मर्द होता है।” खन्ना ने इस बात का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वे ऐसा नहीं मानते। उनके अनुसार, मर्दानगी अफेयर्स की संख्या से नहीं बल्कि परिवार की जिम्मेदारियां निभाने से आती है।

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि ‘महाभारत’ में कई ऐसे कलाकार थे जो अपने-अपने किरदारों में खरे नहीं उतरे। उन्होंने अपनी इस टिप्पणी से एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।

भीष्म पितामह के रूप में मुकेश खन्ना

गौरतलब है कि मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का दमदार किरदार निभाया था, जिसे आज भी सराहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि उनके जैसा भीष्म पितामह आज तक किसी अन्य कलाकार ने नहीं निभाया। हाल ही में, खन्ना ‘शक्तिमान’ से जुड़ी खबरों को लेकर भी चर्चा में थे, हालांकि वे खबरें अफवाह ही निकलीं।यह भी पढ़े : दिल्ली मर्डर! युवक के सीने में घोंपे कई बार चाकू, दोस्त भी हुआ जख्मी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल