हमारे बच्चों पर बम गिराएं जा रहें… भारत अब चुप क्यों? रूसी हमले पर जेलेंस्की ने सभी देशों से मांगा जवाब

Russia Ukrain War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन देशों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले की निंदा की, लेकिन यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों पर मौन बनाए रखा। जेलेंस्की ने इसे भ्रामक और अजीब करार दिया है, साथ ही सवाल उठाया है कि बच्चों पर बमबारी की निंदा क्यों नहीं की जाती। रूस ने 29 दिसंबर को दावा किया था कि यूक्रेन ने उनके राष्ट्रपति आवास पर 91 ड्रोन से हमला किया, जिसे यूक्रेन ने शांति वार्ता में बाधा डालने की साजिश बताया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- हमारे बच्चों पर बम गिराए जा रहे हैं

मीडिया से बातचीत में, जेलेंस्की ने कहा, “यह भ्रामक और अजीब है कि भारत, यूएई जैसे कई देशों ने हमारे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर कथित ड्रोन हमले की निंदा की, जबकि ऐसा कुछ भी हुआ ही नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे बच्चों पर बम गिराए जा रहे हैं। भारी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। फिर भी, ये देशों की चुप्पी क्यों है? मुझे भारत और संयुक्त अरब अमीरात की आवाज नहीं सुनाई दे रही है।”

29 दिसंबर को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बताया था कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर 91 ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया था, जिसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया। रूस का दावा है कि यह हमला रूस की सुरक्षा के लिए खतरा था। हालांकि, यूक्रेन ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि रूस झूठा प्रचार कर शांति वार्ता में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है।

इस घटना के बाद, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की थी। मोदी ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचने की अपील की थी, जो शांति प्रक्रिया में बाधा डाल सके।

रूस ने इस हमले के बाद यूक्रेन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि ऐसा हमला फिर से हुआ, तो उसके परिणाम भुगतने होंगे। रूस का कहना है कि उसने इस हमले का जवाब देने के लिए उचित कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़े : Faridabad : चलती कार में महिला से गैंगरेप, लिफ्ट देने के बहाने बिठाया; दरिंदगी के बाद बीच सड़क पर फेंका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें