पहले कंगाल को दिया कर्ज, अब क्यों IMF को हुई टेंशन, पाकिस्तान के लिए लागू की 11 नई शर्तें

IMF Condition for Pakistan : आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने से पहले 11 नई शर्तें लागू की हैं। इस कदम का मकसद पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाना और उसकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाना है। वहीं, आईएमएफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को भी आर्थिक कार्यक्रम के लिए गंभीर जोखिम बताया है, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है।

बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ ही दिनों पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से 1 बिलियन डॉलर का कर्ज प्राप्त किया था। हालांकि, आतंकियों को पोषित करने वाले पाकिस्तान को इस रकम दिए जाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे थे। अब, आईएमएफ को डर सताने लगा है कि कहीं पाकिस्तान को दिए गए पैसे डूब न जाए, इसलिए उसने अपनी शर्तें कड़ी कर दी हैं।

पाकिस्तान का रक्षा बजट लगातार बढ़ रहा है, और आगामी वित्त वर्ष के लिए उसका रक्षा बजट 2,414 अरब रुपये तय किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। यह बढ़ोतरी पाकिस्तान की सुरक्षा नीति और क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर हो रही है।

आईएमएफ ने अपने नए शर्तों में निम्नलिखित प्रमुख कदम शामिल किए हैं:

  1. अगले वित्त वर्ष के लिए 17,600 अरब रुपये का नया बजट संसद से पारित करना अनिवार्य होगा।
  2. बिजली बिलों में वृद्धि करनी होगी।
  3. तीन साल से अधिक पुरानी कारों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाना होगा।
  4. चार संघीय इकाइयों द्वारा नया कृषि आयकर कानून लागू करना, जिसमें करदाता पहचान, रिटर्न प्रोसेसिंग और अनुपालन सुधार शामिल हैं।
  5. देश में संचार अभियान को मजबूत करना होगा।
  6. IMF की सिफारिशों के आधार पर संचालन सुधारों के कामकाज को दिखाना होगा।
  7. 2027 के बाद की वित्तीय क्षेत्र की रणनीति तैयार कर उसे सार्वजनिक करना होगा।
  8. ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी चार अतिरिक्त शर्तें भी लागू की गई हैं, जिनमें टैरिफ निर्धारण, वितरण सुधार और वित्तीय पारदर्शिता शामिल हैं।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर