
लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्र और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान न सिर्फ सरकार की कार्रवाई का बचाव किया बल्कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने बाटला हाउस मुठभेड़ का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर गंभीर आरोप लगाए।
“आतंकियों के लिए क्यों रोईं सोनिया गांधी?” – शाह का तीखा सवाल
गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि “मैं सलमान खुर्शीद जी को याद कराना चाहता हूं। एक दिन टीवी पर उन्हें रोते देखा। मुझे लगा कोई बड़ी घटना हो गई। बाद में पता चला कि वे बाटला हाउस मुठभेड़ देखकर सोनिया गांधी के घर से निकलते हुए कह रहे थे कि सोनिया जी फूट-फूटकर रो रही थीं। सवाल है कि रोना था तो शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के लिए रोतीं, आतंकियों के लिए क्यों रो रहीं?”
“जो पूछते हैं हमने क्या किया, उन्हें हक नहीं” – अमित शाह
शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “ये लोग पूछते हैं कि हमने क्या किया। मैं पूछता हूं कि जब आतंकवादी आकर मारते थे, तब आप चुप क्यों बैठे रहते थे? मोदी सरकार ने तो पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर दुनिया को संदेश दिया है।”
शाह ने दिया वीडियो का हवाला
अमित शाह ने कहा कि उनके मोबाइल में सलमान खुर्शीद का वही इंटरव्यू सेव है, जिसमें बाटला हाउस मुठभेड़ को लेकर बयान दिया गया था। उन्होंने कहा, “मैं तैयार हूं वह वीडियो पूरे देश को दिखाने के लिए। विपक्ष अगर चाहे तो समय तय करें, देश की जनता भी देखे कि किसके लिए किसकी संवेदनाएं थीं।”
“आतंकी भागे, तब कांग्रेस की सरकार थी”
गृह मंत्री ने आतंकियों के भारत से भागने के उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि: दाऊद इब्राहिम 1986 में भागा, तब राजीव गांधी की सरकार थी
सैयद सलाउद्दीन 1993 में भागा…टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम, रियाज़ भटकल, इक़बाल भटकल और मिर्जा सादाब बेग जैसे आतंकियों ने भी कांग्रेस शासनकाल में भारत छोड़ा।
“मनमोहन सरकार चुप बैठी रही, मोदी सरकार ने जवाब दिया”
शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें आतंकवादियों के हमले के बाद चुप बैठ जाया करती थीं और बातचीत की राह तलाशती थीं। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया। ये सरकार चुपचाप नहीं बैठती, बल्कि दुश्मनों को घर में घुसकर मारती है।”
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/