पीेएम मोदी अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने क्यों पहुंचे? जानिए वजह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए दी।

हालांकि, इस बैठक का विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि यह बैठक मुख्य रूप से संसद में चल रहे गतिरोध और बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभ्यास को लेकर हुई है। विपक्ष बिहार के मतदाता सूची में कथित हेरफेर को लेकर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, जिससे मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा को छोड़कर संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है।

इसके अलावा, यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूसी सैन्य उपकरणों और तेल की खरीद के कारण लगाए जाने वाले जुर्माने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है। इन अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : स्कूल डायरेक्टर ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा खुद का अश्लील वीडियो, महिला के साथ कर रहा था गंदा काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल