
Boeing Fires 180 Employees In India: अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने वैश्विक लेऑफ के तहत बेंगलुरु स्थित अपने इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. बोइंग फिलहाल वैश्विक स्तर पर अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है. कंपनी के भारत में लगभग 7,000 कर्मचारी हैं, जो इसका एक प्रमुख बाजार भी है.
पिछले साल ही बोइंग ने वैश्विक स्तर पर लगभग 10% लेऑफ की घोषणा की थी. सुत्रों के मुताबिक, वैश्विक लेऑफ के तहत बेंगलुरु स्थित बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर में 2024 की दिसंबर तिमाही में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि, बोइंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.
किन मानकों पर हुआ लेऑफ?
सूत्र ने कहा कि लेऑफ में सीमित पदों को प्रभावित करते हुए किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि ग्राहकों या सरकारी परिचालनों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. सूत्र ने ये भी बताया कि हालांकि कुछ पदों को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन नए पद भी शुरू किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में कटौती अधिक मापी-तौलकर की गई है, जिसमें ग्राहक सेवा, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है.
एयरोस्पेस इंजीनियरों के लिए नौकरी सुरक्षा के मुद्दे
वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव के प्रति अपनी संवेदनशीलता के कारण पहचाने जाने वाले एयरोनॉटिक इंडस्ट्री को मंदी का सामना करने में ज़्यादा समय नहीं लगता. बोइंग द्वारा भारत में 180 कर्मचारियों की छंटनी करना वैश्विक स्तर पर बड़े फेरबदल की शुरुआत है, जिसमें हज़ारों वैश्विक कर्मचारी काम करते हैं.
बेंगलुरु में कंपनी का पूर्ण स्वामित्व वाला इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कैंपस अमेरिका के बाहर इसके सबसे बड़े निवेशों में से एक है. इसके अलावा, इसकी वेबसाइट के अनुसार, भारत से बोइंग की सोर्सिंग 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं के नेटवर्क से सालाना लगभग 1.25 बिलियन अमरीकी डॉलर है.