
ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे।
आप मंगलवार के दिन सुबह उठते के साथ ही किसी पीपल के पेड़ के पास जाएं और वहां एक पत्ता तोड़ ले परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह पता पूरी तरह से हरा होना चाहिए और कहीं से भी सुखा या कटा फटा नहीं होना चाहिए. इस पीपल को अच्छे से धो लीजिए और हनुमान जी के सामने रख दीजिए स्नान आदि करने के पश्चात हनुमान जी के सामने रखें इस पीपल के पत्ते पर 1 रुपए का सिक्का रखें और अगरबत्ती हल्दी या कुमकुम डूबा में दे।
अब इस सिक्के के ऊपर ॐ का चिन्ह बना दीजिए इसके बाद हनुमान जी के सामने एक दीपक जलाएं हनुमान जी की आरती कीजिए आरती समाप्त होने के पश्चात पहली आरती हनुमान जी को और दूसरी पीपल के ऊपर रखे हुए सिक्के को दीजिए।
अब यह सिक्का घर की तिजोरी में रखें और पीपल का पत्ता जमीन में गाड़ दीजिए इस उपाय से आपके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।















