कौन होगा भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान, विराट ने दिया बीसीसीआई को झटका, जानिए पूरी कहानी…

भारतीय टीम को अगले महीने यानी 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज खेलनी और उसके पहले भारतीय में टीम जमकर उथल पुथल देखने को मिल रही है, जी हाँ, हम उथल पुथल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भारतीय टीम की कमान सौंपने का मन बना ही रही थी तभी उसे एक और झटका मिल गया, रन मशीन विराट कोहली ने बीसीसीआई को अपने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बारे में सूचना दे दी, विराट के इस फैसले को सुनकर बीसीसीआई हैरान रह गयी क्योंकि वह विराट को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाना चाहती थी।

आपको बताते चलें की विराट के फैसले ने बीसीसीआई ही नह बल्कि पूरे देश को हैरान कर दिया है, हालाँकि बीसीसीआई ने विराट को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है। आपको बताते चलें की बीसीसीआई की तरफ से कोहली के सन्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। विराट के सन्यांस को लेकर जब चयन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर से एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देने से मना कर दिया है।

अगर बीसीसीआई विराट के रिटायर्मेंट को स्वीकार कर लेती है तो भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि इंग्लैंड दौरे के लिए एक नए कप्तान का चयन आसान नहीं होगा। भारतीय टीम में रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में टीम का प्रदर्शन किस तरह का रहेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन अभी तो फ़िलहाल बीसीसीआई अपने नए कप्तान का मंथन कर रही है। आपको बताते चलें कि टेस्ट से अलविदा कहने के बाद रोहित शर्मा अब केवल वनडे के ही कप्तान रह गए हैं क्योंकि टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हांथों में पहले से ही है।

शुभमन गिल हो सकते हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान

रोहित शर्मा के सन्यांस लेने के बाद टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हांथो में सौंपी जा सकती है, वहीँ टीम के उपकप्तान की दौड़ में ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। अगर बात करें शुभमन गिल के टेस्ट कॅरियर की तो उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। और वही अगर बात करें पंत की तो उन्हेने टेस्ट कॅरियर में 36 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 6 शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत के रिकॉर्ड विदेशी धरती पर बहुत बेहतरीन है, उन्होंने विदेशी धरती पर 42 की औसत से रन बनायें हैं जिसमे वो लगभग 7 बार 90 से 99 के बीच पहुंचे हैं।

20 जून से शुरू हो रही है इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुवात 20 जून से हो रही है और यह सीरीज 31 अगस्त तक चलेगी जिसमे कुल 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे।

यह भी पढ़ें: सीजफायर हो गया, फिर भी दहशत में लोग, श्रीनगर में बस्ती छोड़ जा रहें लोग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन