
साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी की फिल्म जाट से सनी देओल ने साउथ सिनेमा में दस्तक दी है. जाट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई है. बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर मास एक्शन फिल्म ने दो दिनों में उम्मीद से ज्यादा 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जाट की यह लेडी विलेन, जो सनी देओल के आगे दुश्मन बनकर खड़ी है. रेजिना कैसेंड्रा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘कंडा नाल मुधाल’ से की थी, लेकिन 2012 में आई तेलुगु फिल्म ‘मनासुलो श्रुति’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें सिम्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया।
रेजिना की प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:
- पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम
- सकीनी-दकीनी
- रूटीन लव स्टोरी
- पावर
- केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा
सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं रेजिना
फिल्मी पर्दे के साथ-साथ रेजिना सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह नियमित रूप से अपनी खूबसूरत तस्वीरें, शूटिंग अपडेट्स और पर्दे के पीछे की झलकियां शेयर करती रहती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।
फिल्म “जाट” में रेजिना कैसेंड्रा की यह नई और खतरनाक छवि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब देखना ये होगा कि यह लेडी विलेन आने वाले समय में कितनी और फिल्मों में दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।