कौन है फुंत्सोन तांजिन सोपान? जिसने लेह-लद्दाख में भड़काई हिंसा

Laddakh : लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल होने की मांग को लेकर जारी आंदोलन हिंसक रूप ले गया है। बुधवार को हुए उग्र प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा के बाद लद्दाख में तनाव और बढ़ गया है, जबकि पुलिस स्थिति पर नियंत्रण बनाने में जुटी है।

बुधवार को भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय जला दिया। आरोप हैं कि इस हिंसा को उकसाने का प्रयास फुंत्सोग तांजिन सेपाग ने किया है। वह लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (AAHDC) के अपर लेह वार्ड से काउंसलर हैं, जिन्होंने 2020 के लेह चुनाव में कांग्रेस का समर्थन प्राप्त किया था।

वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें फुंत्सोग तांजिन सेपाग को भीड़ को भड़काते या हथियार लेकर प्रदर्शन की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। बीजेपी का आरोप है कि उन्होंने ही हिंसा को प्रेरित किया है।

यह पहली बार नहीं है जब फुंत्सोग तांजिन सेपाग का नाम विवाद में आया हो। 2020 में उन्होंने एक महिला के नाम से फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें पोस्ट की थीं और उसका नंबर शेयर कर दिया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, और वे जमानत पर रिहा हैं।

बीजेपी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस और राहुल गांधी इस हिंसा के पीछे साजिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि यह प्रदर्शन कांग्रेस का ही कार्य है और मुख्य साजिशकर्ता फुंत्सोग तांजिन सेपाग हैं, जो हिंसा में शामिल हैं और राहुल गांधी के साथ भी नजर आए हैं।

हिंसा के चलते लद्दाख में धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है। हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अधिकतर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने हिंसा को युवाओं का गुस्सा बताया है। वहीं, विपक्षी दल और बीजेपी आरोप लगा रहे हैं कि यह साजिश कांग्रेस की ओर से रची गई है। पूरे मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़े : बहन से दुष्कर्म करते रहे दो सगे भाई, वीडियो भी बनाया; फिर मंगेतर को बताई भाइयों की करतूत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें