कौन हैं मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी? PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से है खास कनेक्शन

  Who Is Nidhi Tiwari: IFS निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बन गई हैं. सोमवार 31 मार्च को भारत सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी DoPT की ओर से यह घोषणा की गई. अब निधि को आने वाले दिनों में पीएम मोदी की यात्रा में भी उनके साथ देखा जा सकता है. इस खबर से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी की निजी सचिव बनाए जाने के बाद निधि को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं. DoPT ने अपने आदेश में बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने निधि के नाम पर मुहर लगाई है. अभी वह पीएओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं.

कौन हैं निधि तिवारी?

निधि तिवारी साल 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. वह नवंबर 2022 से पीएमओ में काम कर रही हैं. इससे पहले वह विदेश के निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. उनकी नियुक्ति सरकार में बढ़ती महिला भागीदारी को दर्शाती हैं. निधि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी, जिसमें उन्होंने 96वीं रैंक हासिल की थी. वह बनारस की रहने वाली हैं. UPSC पास करने से पहले वह असिस्टेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रही थीं और इस दौरान की परीक्षा की तैयारी की थी. निधि को विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान साल 2014 में EAM गोल्ड मेडल बेस्ट ऑफिस ट्रेनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

क्या होंगी जिम्मेदारियां?

पीएम मोदी का डे-वर्क मैनेजमेंट- निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दैनिक शेड्यूल, बैठकों और यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. पूरे दिन का शेड्यूल बनाना होगा, जिससे पीएम मोदी के सभी काम समय पर पूरे हों. नीतिगत और प्रशासनिक कॉडिनेशन- निधि को PMO और विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व अन्य हितधारकों के बीच कॉडिनेशन करना होगा. उनकी नीतिगत निर्णयों को लागू करने और उसका सही ढंग से पालन को यह भी सुनिश्चित करना होगा. विदेश और सुरक्षा मामलों पर ध्यान- निधी तिवारी विदेश नीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगी. वह इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री को सलाह और सहायता प्रदान करेंगी. संचार और गोपनीयता- प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में, उन्हें संवेदनशील और गोपनीय सूचनाओं को संभालना होगा. ध्यान रखना होगा कि कोई भी सीक्रेट जानकारी बिना सरकार की परमिशन के बाहर लीक न हो. प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं को लागू करना- निधि तिवारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं और निर्देश सभी संबंधित पक्षों तक पहुंचें और उनका पालन हो. वह विभिन्न परियोजनाओं और पहलों की प्रगति पर नजर रखेंगी.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई