कौन हैं ज्योति अधिकारी? जो सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो और आपत्तिजनक बयानों के कारण हुई गिरफ्तार

Influencer Jyoti Adhikari:  हल्द्वानी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को मुखानी थाने में दिनभर पूछताछ के बाद देर रात उन्हें सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने ज्योति अधिकारी को रात लगभग 11 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, ज्योति अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक बयान दिए थे। इसके अलावा उन्होंने हाथ में दरांती लहराई और कुमाऊं व पहाड़ी क्षेत्र की महिलाओं, साथ ही लोक देवताओं और परंपराओं पर टिप्पणी की, जिसे धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया।

इन बयानों के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और संगठनों में नाराजगी फैली, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

ज्योति अधिकारी सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा हैं। उन्होंने 2021 से फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया, मुख्य रूप से डांस वीडियो अपलोड करती थीं, लेकिन समय-समय पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी टिप्पणियाँ करती रही हैं। पुलिस के अनुसार, हाल ही में उनके एक वीडियो ने विवाद को जन्म दिया, और सार्वजनिक सभा में दरांती लहराना तथा समुदाय, महिलाओं और धार्मिक मान्यताओं पर की गई टिप्पणी उनके लिए भारी साबित हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : वैश्विक तनाव बढ़ा, 500% टैरिफ की आशंका से हिला गया भारतीय शेयर बाजार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें