
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में सोमवार को फिर से तकनीकी गड़बड़ी देखी गई. यह दिन में तीसरी बार था जब प्लेटफॉर्म ठप पड़ा, जिससे यूजर्स लॉग इन करने में असमर्थ रहे. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर हजारों यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कराई हैं.
इस बीच, एलन मस्क ने दावा किया कि ‘एक्स’ एक बड़े साइबर हमले का शिकार हुआ है, जो संभवतः किसी संगठित समूह या किसी राष्ट्र-राज्य द्वारा किया गया हो सकता है। उन्होंने बताया कि हमले के कारण दिनभर में तीन बार प्लेटफॉर्म बाधित हुआ, जिनमें से प्रत्येक व्यवधान लगभग एक घंटे तक चला.
मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा-
‘हम हर दिन साइबर हमलों का सामना करते हैं, लेकिन यह हमला बेहद बड़े पैमाने पर हुआ था, जिसमें भारी संसाधनों का इस्तेमाल किया गया. इसके पीछे या तो एक संगठित समूह है या फिर कोई देश इस हमले में शामिल हो सकता है.’
एलन मस्क ने आउटेज को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि ‘एक्स’ एक बड़े साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिसे किसी संगठित समूह या किसी राष्ट्र-राज्य द्वारा अंजाम दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस हमले के कारण पूरे दिन में तीन बार प्लेटफॉर्म बाधित हुआ, और प्रत्येक बार लगभग एक घंटे तक एक्सेस प्रभावित रहा.
मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा-
‘𝕏 के खिलाफ़ एक बड़ा साइबर हमला हुआ है (अभी भी जारी है). हम पर हर दिन हमले होते हैं, लेकिन यह हमला बहुत अधिक संसाधनों के साथ किया गया। इसके पीछे या तो कोई बड़ा समन्वित समूह है, या फिर कोई देश इस हमले में शामिल है.
डार्क स्टॉर्म टीम के बारे में…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के पीछे डार्क स्टॉर्म टीम का हाथ हो सकता है, जो एक प्रसिद्ध हैकिंग समूह है. यह समूह अपनी उन्नत साइबर युद्ध रणनीतियों और सुरक्षित प्रणालियों को भेदने की क्षमता के लिए जाना जाता है.
ऑरेंज साइबरडिफेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में स्थापित यह समूह फिलिस्तीन समर्थक एजेंडा रखता है और हाल ही में नाटो देशों, इज़राइल और उनके सहयोगियों की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमले करने की धमकी दे चुका है. माना जा रहा है कि ‘एक्स’ पर हुआ हमला इसी अभियान का हिस्सा हो सकता है.