लंदन का अखिल पटेल कौन है, जिसने पीएम मोदी को पिलाई चाय? जानिए उनके टी ब्रांड को भी

ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में वो अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ लॉन में बैठकर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन ध्यान खींचने वाली बात कुछ और है: वो शख्स जो इन दोनों नेताओं को चाय पिला रहा है. पारंपरिक भारतीय कुर्ता पहने, आत्मविश्वास के साथ स्टॉल से कप पकड़ाकर प्रधानमंत्री तक पहुंचा रहा है. इस चायवाले की कहानी अब सबको जाननी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह शख्स कौन है.

चाय से रिश्ते की शुरुआत

अखिल पटेल की कहानी सिर्फ एक स्टार्टअप की नहीं है, यह उनकी जड़ों से जुड़ाव की कहानी है. उनकी दादी 50 साल पहले भारत से बेहतर जीवन की तलाश में यूके आई थीं. घर में जो चाय बनती थी, उसमें वही देसी मसालों वाली खुशबू थी जो उन्होंने अपने बचपन में महसूस की थी. यही स्वाद और यादें उनके स्टार्टअप की प्रेरणा बन गईं.

अखिल का जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ. उन्होंने हैम्पस्टेड के यूनिवर्सिटी कॉलेज स्कूल में पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) से मैनेजमेंट में B.Sc की डिग्री ली. शुरुआती करियर में उन्होंने बतौर डेटा एनालिस्ट काम किया, लेकिन 2019 में उन्होंने सबकुछ छोड़कर अपनी दादी की रेसिपी को बिज़नेस में बदलने का फैसला किया और यहीं से जन्म हुआ अमाला चाय का.

अमाला चाय : स्वाद से लेकर सोर्सिंग तक सब देसी

अमाला चाय सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक अनुभव है. अखिल ने चाय की पत्तियां और मसाले भारत से सीधे छोटे किसानों से खरीदने का मॉडल अपनाया. असम और केरल के परिवारिक खेतों से, ताकि न सिर्फ स्वाद प्रामाणिक रहे, बल्कि किसानों को भी उनका हक मिल सके. बिना बिचौलियों के काम करके अखिल ने ‘फेयर ट्रेड’ को अपने ब्रांड का हिस्सा बनाया.

जब पीएम मोदी ने पी अखिल की चाय

ब्रिटेन दौरे के दौरान पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की मुलाकात लंदन के बाहर स्थित ‘चेकर्स’ नामक आधिकारिक निवास पर हुई. वहीं लॉन में एक खास चाय स्टॉल लगाया गया था. बैनर पर साफ लिखा था- “ताज़ा मसाला चाय… भारत से लाई गई, लंदन में बनी”.

यहीं पर अखिल पटेल खुद मौजूद थे, अपने हाथों से चाय परोसते हुए. पीएम मोदी ने न सिर्फ चाय का स्वाद लिया, बल्कि इंस्टाग्राम पर इस पल को साझा करते हुए लिखा- “पीएम कीर स्टार्मर के साथ चेकर्स में चाय पे चर्चा… भारत-यूके संबंधों को मजबूत कर रहे हैं!” इस पल ने अखिल को देश-दुनिया में चर्चा में ला दिया. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी और कीर स्टार्मर उनके स्टॉल की चाय का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल