
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का मुद्दा तो अब सुलझ गया है लेकिन अब सीएम फेस पर सीक्रेट बातचीच शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान और राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चा ने इस मुद्दे को और भी गर्मा दिया है।
अमित शाह ने कहा कि यदि बिहार चुनाव में एनडीए जीतता है, तो मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल के नेताओं की बैठक के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है और उन्हें बिहार की जनता का पूरा भरोसा प्राप्त है। शाह ने कहा, “मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला। सभी दल मिलकर तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा।”
इस बयान के बाद सियासती गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या यह मुलाकात और बयान बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर हो सकती है।
गृह मंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार की इस मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। अभी तक इस मुलाकात को लेकर सरकार या भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, कांग्रेस ने इस बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि अमित शाह का यह बयान साफ करता है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। दूसरी ओर, एनडीए गठबंधन के घटक दल के प्रमुख केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अमित शाह एनडीए के वरिष्ठ नेताओं में से हैं और इस बात को आधिकारिक माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाना चाहिए था, ताकि दुविधा न रहे।
सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल ही में नीतीश जी ने नाराजगी जताई थी, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है और गठबंधन में सबकुछ अच्छा है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह अमित शाह ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में कोई गड़बड़ी नहीं है और सब एकजुट हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं।
बिहार चुनाव के लिए सीटें भी तय हो चुकी हैं। भाजपा और जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) को 29 सीटें मिली हैं, वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को छह-छह सीटें दी गई हैं।
यह भी पढ़े : Gujarat Cabinet : गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, हर्ष सांघवी समेत ये विधायक बने मंत्री