
अजमेर। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की कार शनिवार देर रात पीपलाज के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी गाड़ी के सामने अचानक गोवंश आ गया। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सुरक्षित हैं और दूसरी वाहन से जयपुर के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
चतुर्वेदी सुमेरपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर जयपुर लौट रहे थे। हादसे के समय कार में जयपुर विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद थे।
सदर थानाधिकारी गजराज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटाया गया। इसके बाद जिला कलक्टर कमलराम मीना और पुलिस अधीक्षक रतन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
अध्यक्ष की कार दुर्घटना की खबर मिलते ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौके पर पहुंचे। वे भी एक शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर लौट रहे थे। इसके अलावा मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत और भाजपा नेता देवीशंकर भूतड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे।















