अपना शहर चुनें

स्टेपनी बदलते समय ट्रक चालक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

बिल्हौर, कानपुर। बांगरमऊ रोड पर ट्रक का टायर पंचर होने पर स्टेपनी बदलते चालक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला। इससे उसकी दर्दनाक मौक हो गई। जबकि टक्कर लगने से परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बांगरमऊ रोड पर चौहान ढाबे के समीप आजमगढ़ माल लेकर जा रहा ट्रक अचानक पंचर हो गया। चालक सभाजीत यादव (55) निवासी अहेरियनपुरवा थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ने ट्रक को मार्ग किनारे खड़ा कर स्टेपनी बदलने की करायद शुरू की। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सभाजीत को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान परिचालक के तौर पर साथ में मौजूद सभाजीत का भतीजा सचिन यादव (20) भी इसी वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया। जहां घायल की नाजुक अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर रिफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर चालक के परिजनों को सूचना दी। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है, परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories