वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे तेज शतक किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं? जानिए नाम

वनडे क्रिकेट हमेशा से ही धमाकेदार पारियों और बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। लेकिन जब बात आती है सबसे तेज शतक की, तो कुछ बल्लेबाज़ों ने ऐसी विस्फोटक पारियां खेली हैं, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी हैं। आइए नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट के टॉप-5 सबसे तेज शतकों पर और जानिए इन तूफानी बल्लेबाज़ों की कहानियां:

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 31 गेंद

2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट इतिहास को हिला कर रख दिया।

  • सिर्फ 31 गेंदों में शतक
  • कुल 149 रन
  • 16 छक्के और 9 चौके
    यह रिकॉर्ड आज तक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक के रूप में कायम है।

कोरी एंडरसन (न्यूज़ीलैंड) – 36 गेंद

2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वीन्सटाउन में कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक जड़कर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं।

  • नाबाद 131 रन
  • 14 छक्के और 6 चौके
    इस पारी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और लंबे समय तक यह रिकॉर्ड उनके नाम रहा।

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 37 गेंद

1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने अपने करियर की दूसरी ही पारी में इतिहास रच दिया।

  • 37 गेंदों में शतक
  • कुल 102 रन
  • 11 छक्के और 6 चौके
    ये पारी उस समय की दुनिया की सबसे तेज़ सेंचुरी थी।

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 40 गेंद

2023 वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैक्सवेल ने “बिग शो” का असली मतलब दिखाया।

  • 40 गेंदों में शतक
  • 8 छक्के और 9 चौके
    उनकी इस विस्फोटक पारी ने उन्हें फिर से दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में ला खड़ा किया।

आसिफ खान (यूएई) – 41 गेंद

2023 में नेपाल के खिलाफ काठमांडू में खेलते हुए आसिफ खान ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया।

  • 41 गेंदों में शतक
  • कुल 11 छक्के
    इस पारी ने दिखा दिया कि एसोसिएट नेशन्स के खिलाड़ी भी बड़े मंच पर कमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mathura : SSP की कार्रवाई से मथुरा पुलिस में हड़कंप! वृंदावन थाना प्रभारी निलंबित, 7 निरीक्षकों का तबादला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें