
लखनऊ डेस्क: टेस्ला अब भारत में अपनी शुरुआत करने को तैयार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका पहला शोरूम दिल्ली में नहीं, बल्कि मुंबई में खुलेगा? यह एक बड़ा सवाल बन गया था, क्योंकि बहुतों को लगता था कि टेस्ला अपना पहला शोरूम दिल्ली में ही खोलेगी। लेकिन खबर है कि टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम स्थापित करेगी। यह शोरूम भारत में किसी भी कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अब तक का सबसे बड़ा लीज एग्रीमेंट होने जा रहा है।
टेस्ला का शोरूम बीकेसी के एक कमर्शियल टॉवर के बेसमेंट में 4,000 वर्ग फुट में फैला होगा, जहां कंपनी अपने कार मॉडल्स को प्रदर्शित करेगी। इसकी मासिक लीज किराया लगभग 900 रुपए प्रति वर्ग फुट होगा, यानी लगभग 35 लाख रुपये प्रति माह। यह लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए तय किया गया है।
दिल्ली में भी टेस्ला एयरोसिटी में एक और शोरूम खोलने की योजना बना रही है। इस समझौते के कुछ समय बाद, टेस्ला ने भारत में 13 नई नौकरी की रिक्तियां पोस्ट की थीं, जो कंपनी के भारतीय बाजार में प्रवेश के संकेत हैं।
हाल ही में, भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसमें टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का दबाव बनाया जा सकता है, क्योंकि भारत में वाहन पर 110% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यह कहा था कि भारत में टेस्ला के लिए कार बेचना काफी मुश्किल हो सकता है।
टेस्ला ने भारत में अपनी नौकरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और विभिन्न विभागों में 13 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों में कस्टमर सर्विस, ऑपरेशन, सेल्स और टेक्निकल सपोर्ट शामिल हैं, जिनमें से कुछ मुंबई और दिल्ली में स्थित हैं।
टेस्ला की योजना है कि वह शुरुआती दौर में 25,000 डॉलर से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारत में पेश करें। हालांकि, मस्क ने अभी तक भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का कोई वादा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत से एक अरब डॉलर से अधिक के कंपोनेंट्स की सोर्सिंग कर रही है।