
- 22 चोरी के वाहन बरामद, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार — कोतवाली सदर पुलिस की बड़ी कामयाबी
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी की कोतवाली सदर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 22 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से जनपद में दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दर्ज मामलों की गंभीरता से विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जिसकी तलाश में पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आज 13 अप्रैल को हाशिम उर्फ मामा पुत्र स्व. हशमत अली, निवासी ग्राम गंज महेवा, हाल निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद को राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर खीरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हाशिम ने कई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और साथियों के नाम उजागर किए।
हाशिम की निशानदेही पर पुलिस ने अयोध्या यादव पुत्र रामऔतार यादव, निवासी ग्राम खजुहा थाना ईशानगर, और अश्वनी पुत्र विश्राम सागर, निवासी ग्राम डीहुवा कलां थाना धौरहरा को भी दबोच लिया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 22 दोपहिया वाहन, जिनमें मोटरसाइकिलें व स्कूटी शामिल हैं, तीन मोबाइल फोन और ₹2100 नगद बरामद किए गए।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया —

मुख्य अभियुक्त हाशिम उर्फ मामा पर पहले से ही वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अयोध्या यादव और अश्वनी पर भी वाहन चोरी के कई मामले पूर्व में पंजीकृत हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 303(2), 317(2), 317(4), 318(4), 111(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामद वाहनों की सूची में शामिल हैं —
ग्लैमर, टीवीएस स्टार सिटी, पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर प्रो, सुपर स्प्लेंडर, स्कूटी एक्टिवा, स्कूटी मेस्ट्रो सहित कुल 22 वाहन। साथ ही 3 मोबाइल फोन व ₹2100 नगद की बरामदगी भी की गई।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे —
व.उ.नि. अनिल कुमार तिवारी, उ.नि. दिनेश कुमार पाण्डेय, उ.नि. पटेल सिंह राठी, उ.नि. प्रवीण कुमार, हे.का. दिलीप कुमार, का. अमरजीत सिंह, का, राज पाण्डेय और का. मनीष कुमार।
कोतवाली सदर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।